Hindi, asked by shuklaharsh328, 8 months ago

समय नियोजन का परामर्श देते हुए छोटी बहन को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by RakeshRajbhar07
6

Explanation:

पता :

दिनांक

प्रिय बहन (नाम)

स्नेह आशीर्वाद ।

मैं सकुशल हूँ। तुम्हारी कुशलता चाहती हूँ। कल ही मुझे तुम्हारे पिता जी का पत्र प्राप्त हुआ। पत्र पढ़कर मुझे ज्ञात हुआ कि तूम अपने समय को महत्व नहीं दे रहि हो और अपना ज्यादातर समय खेल-कुद मे या फाॅन मे गवा रहि हो।

यह उचित नहीं है। जिवन मे समय सबसे अमुल्य धन है। समय रुपी धन का सोच-विचार करके हि उपयोग करना चाहिए।

परीक्षा के समय हर एक समय किमती होता है।

इन दिनो समय का उपयोग करने वाला छात्र सर्वोच्च सफलता पाने का अधिकारी बनता है।

अगर तूम्हे समय का सदुपयोग करने की आदत

पड़ जायेगी तो तुम्हे कभी भी जीवन में पछताना नहीं पडे़गा।

अत:में आशा करती हूँ की तुम मेरे सुझाव पर विचार करोगी और अपनी गलती को सुधारोगी।

यथायोग्य सभी छोटे -बडे़ को प्रणामशीर्वाद ।

तुम्हारी बड़ी बहन /भाई ,

(नाम)

Mark me as brainliest.....

please please please friend.....

Similar questions