समय नियोजन ' पाठ के आधार पर बताइए कि सुख समृद्धि को हम अपनी मुट्ठी में कैसे कर सकते हैं ?
Answers
समय एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं हमारे जीवन का। समय न तो किसी के लिए रूकता है और न किसी के साथ चलता है। समय कभी भी हमारे साथ नही चलेगा , लेकिन हम समय के साथ चल सकते है। हमें अपना हर एक काम समय के अनुसार करना चाहिए क्योंकि बीता हुआ समय कभी भी वापस लौट कर नही आता है। यदि हम समय के साथ न चले तो हमारे मैं बहुत सी समस्याऐं आ सकती है।
हमें एक ही समय पर बहुत सारे काम करने पड़ सकते है। यदि हम समय का सही उपयोग करेंगे तो हमारा काम सरल हो जाएगा और हम अपना काम शांति पूर्वक कर सकेगें। इसिलए समय का सही उपयोग करें। उसे व्यर्थ न जाने दें। हमारे लिए हर एक समय बहुत ही कीमती है।
विद्यार्थी यदि समय पर अध्ययन करेगा, किसान यदि समय पर खेती करेगा और सभी व्यवसाय के लोग अपना- अपना कार्य समय पर करेंगे वो वह दिन दूर नही जब हमारा समाज और राष्ट्र विश्व में सर्वोत्तम स्थान पर होंग।
यदि हमने समय नष्ट किया तो समझो खुद को नष्ट कर दिया।
[ कबीर ने कहा है: - काल्ह करे सो आज कर, आज करे सो अब्ब। ]
समय की महत्ता समझते हुए हमें समय का सदुपयोग करना चाहिए, जिससे व्यक्ति, समाज, और राष्ट्र का भला हो।
hope this answer helpful u