समय नियोजन
समय नियोजन का अर्थ है समय को खर्च करने की योजना बनाना। फिर उस योजना के आधार पर काम करना।
एक तरह से जीवन को सुनियोजित करना, समय के अपव्यय को रोकना, उसका श्रेष्ठ इस्तेमाल करना। जहाँ,
जिस समय पहुँचना निश्चिंत हो, उस समय वहाँ पहुँचकर निश्चित कार्यक्रम के अनुसार कार्य संपन्न करना ही
समय नियोजन है। कुछ लोग सुबह उचित समय पर उठकर अपने दिन का प्रारभ नहीं करते। जहाँ पहँचना होता
है, वहाँ समय पर नहीं पहुँचते। ऐसे लोगों के कारण समय के पाबंद लोगों को बहुत कष्ट होता है। जो लोग
समय का ठीक अनुपात में विभाजन कर उसका पालन नहीं करते, उनकी असफलता तय है। इसके साथ ही उन्हें
समाज में सम्मान भी प्राप्त नहीं होता। विद्यार्थी जीवन में समय नियोजन और भी अधिक जरूरी है क्योंकि यही
वह उम्र है जब पढ़ना भी है, खेलना-कूदना भी है और मनोरंजन के लिए भी वक्त निकालना है। समय कम है
और काम अधिक है. एसी स्थिति में समय नियोजन बहुत आवश्यक हो गया है।
Answers
Answered by
0
Answer:
I don't know Hindi
Sorry for this
Explanation:
Really sorry
Similar questions