समय पर काम करने के क्या लाभ हो सकते हैं?
Answers
Answer:
कहते हैं कि गुजरा हुआ समय कभी भी वापिस लौट कर नहीं आता। लेकिन हम अक्सर अपने कार्यों को कल पर टाल देते हैं और जब समय निकल जाता है तो पछताते हैं। पर इसका कोई फायदा नहीं होता। वहीं कुछ लोग समय न होने का रोना रोते हैं लेकिन अगर आप समय को सही तरीके से मैनेज करने की कला सीख लें तो आपका काम भी हो जाएगा और आपके पास पर्याप्त समय भी होगा। तो आईए जानते हैं टाइम मैनेजमेंट के फायदे और उसे सही तरीके से मैनेज करने के बारे में−
Answer:
यदि आप समय को सही प्रकार से प्रयोग करेंगे तो आप किसी भी कार्य को बड़ी सरलता से और काम समय पूरा कर पाएंगे.
जो काम आप घूम घूम कर बातों के साथ ज्यादा समय लेके करते हैं उसी काम को यदि आप एक जगह बैठ के ध्यान से करेंगे तो वो काम आसानी से कम समय में हो जायेगा और गलतियां होने की भी सम्भावनाये कम हो जाएँगी. और उसी समय में आप ज्यादा कार्य भी कर पाएंगे.
यदि किसी काम को आप कम समय में पूरा कर सकते हैं तो उसे करने के लिए अधिक समय न ले इससे आपका समय भी बचता है और आप और काम को उसी समय में कर पाते हैं जिससे आप स्ट्रेस फ्री भी रहते हैं.
समय से बड़ा गुरु, दानी, बलवान इस संसार में दूसरा कोई नहीं
टाइम या समय से बड़ा बलवान कोई नहीं, समय न धन-दौलत देखता है और न ही जात-पात देखता है उसकी नज़र में सब समान है। समय निरंतर चलायमान है वह कभी किसी के लिए नहीं रुकता, इसलिए जिसने इसकी अहमियत समझ ली वो सफल हो गया और जिसने इसका महत्व नहीं समझा व हाथ मलते ही रह जाता है।
जब से सृष्टि का निर्माण हुआ है तबसे समय का पहिया लगातार घूम रहा है। पृथ्वी के करोड़ों वर्षों के जीवन में समय से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं। समय को सर्वाधिक मूल्यवान माना जाता है क्योंकि एक बार जो समय बीत गया उसे वापस नहीं लाया जा सकता।
समय हमेशा आगे की ओर बढ़ता जाता है। हम सभी को जीवन में बहुत थोड़ा समय मिला है इसलिए हमें समय का सही उपयोग करना चाहिए। क्योंकि अगर हम समय की कीमत नहीं समझेंगे तो जीवन की बेशकीमती दौलत से भी ज्यादा कीमती समय गँवा बैठेंगे और एक बार हमने जो समय गँवा दिया तो उसे चाह कर भी वापस नहीं ला सकते।
अगर आप किसी को बहुमूल्य तोहफ़ा देना चाहते हैं, उसे अपना वक्त दीजिए
समय बहुत ही आश्चर्यजनक किंतु शक्तिशाली है। समय के सदुपयोग से हम धन कमा सकते हैं। सम्मान तथा समृद्धि भी उन्हीं लोगों की नियति बनती है जो समय का महत्व समझते हैं। समय के सदुपयोग के अनेक लाभ है, यदि व्यक्ति समय के बारे में जान गया और प्रयोग करना सीख गया तो वह विश्व विजेता बन सकता है क्योंकि संसार में सब कुछ समय के अनुसार ही चलता है।
समय का उपयोग कर धन तो कमाया जा सकता है लेकिन धन खर्च कर समय नहीं कमाया जा सकता। इसलिए अपने जीवन का हर पल खुशी से, उमंग से भरपूर, मेहनत के साथ और अपने पूरे समर्थ का प्रयोग कर जीना चाहिए।
जीवन संभावनाओं से पूर्ण है, यदि आप जीवन में कुछ प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले समय का महत्व सीखें, अपनी प्राथमिकताएं निर्धारित करे तथा किसी भी काम को कल पर ना छोड़ें। आज का काम आज ही समाप्त करे क्योंकि समय को जितना अच्छा उपयोग करेंगे समय का मूल्य उतना ही बढ़ता जाएगा, जिसका प्रति फल समय आपको अवश्य देगा।
समय का महत्व उसकी उपयोगिता निर्धारित करती है। समय का सदुपयोग करने वालों का जीवन सफल होता है और समय का दुरुपयोग करने वालों का जीवन ना कामयाबी और निराशा से भर जाता है।
समय से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं क्योंकि यह हमें जीवन में एक सीमित मात्रा में मिलता है और वह मात्रा हम में से कोई भी नहीं जानता।
यह दुनिया उसी की कद्र करती है, जो वक्त की कद्र करना जानता है क्योंकि समय से ज्यादा महत्वपूर्ण जीवन में कुछ भी नहीं।
LEARN MORE ABOUT TIME MANAGEMENT:
https://brainly.in/question/15198991
https://brainly.in/question/13051743
#SPJ3