Hindi, asked by TannisthaRoy2007, 9 months ago


समय पर काम करने से क्या लाभ होते हैं?
guys pls pls help me my hindi Homework ​

Answers

Answered by adityapalaskar2003
4

Explanation:

समय पार काम करणे से हमे हमारी जीवन को एक सिद्धी दिशा देने में सफलता प्राप्त होती हैं।

हमे हमारे इतर काम के लिये भी समय बचता हैं तथा किसीं भी काम की रेह जाणे की चिंता नाही राहती हैं।

धन्यवाद।।।।

Answered by shwetajha2209
1

सुबह जल्दी उठना हममें से ज्यादातर लोगों के लिए मुश्किल होता है. जब आप देर से उठते हैं तो तनाव के साथ दिन की शुरुआत करते हैं. अच्छा है कि अलार्म को थोड़ा जल्दी सेट करें. इससे आपको उठने के लिए समय मिल जाएगा. आप के लिए चीजें थोड़ी आसान हो जाएंगी. भागमभाग की बजाय आप आराम से कॉफी की चुस्की का मजा ले सकेंगे या अखबार पढ़ सकेंगे. इससे आपको अपने दिन की अच्छी शुरुआत करने में मदद मिलेगी.

जब आप समय से काम पर पहुंचते हैं तो आपको अपने काम को व्यवस्थित तरीके से करने के लिए थोड़ा समय मिल जाता है. आपके पास कुछ समय अपने लिए भी खर्च कर लेने की आजादी होती है. आप शांति के साथ दिन का प्लान बना पाते हैं. सच तो यह है कि इस तरह से आपका काम जल्दी खत्म होता है.

Hi Buddy

i hope it helps..........

do like it

Similar questions