Environmental Sciences, asked by tushar592008, 6 months ago

समय पर काम करने से क्या लाभ होता है write an essay​

Answers

Answered by rameshkumardostpur
1

समय धन से भी ज्यादा कीमती है; क्योंकि यदि धन को खर्च कर दिया जाए तो यह वापस प्राप्त किया जा सकता है हालांकि, यदि हम एक बार समय को गंवा देते हैं, तो इसे वापस प्राप्त नहीं कर सकते हैं। समय के बारे में एक सामान्य कहावत है कि, “समय और ज्वार-भाटा कभी किसी की प्रतीक्षा नहीं करते हैं।” यह बिल्कुल पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व की तरह ही सत्य है, अर्थात्, जिस तरह से पृथ्वी पर जीवन का होना सत्य है, ठीक उसी तरह से यह कहावत भी बिल्कुल सत्य है। समय बिना

किसी रुकावट के निरंतर चलता रहता है। यह कभी किसी की प्रतिक्षा नहीं करता है।

समय पृथ्वी पर सबसे कीमती वस्तु है, इसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है। यदि एकबार यह चला जाए, तो कभी वापस नहीं आता। यह हमेशा आगे की ओर सीधी दिशा में चलता है और न कि पीछे की ओर। इस संसार में सब कुछ समय पर निर्भर करता है, समय से पहले कुछ भी नहीं होता है। कुछ भी करने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होती है।

I hope it's helpful for you

Answered by subhash5287
3

Answer:

समय पर काम करने से जो हमें चाहिए वह समय पर ही प्राप्त हो जाता है समय पर कार्य करने से जो हमारे लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं वह हमें सही समय पर प्राप्त हो जाते हैं और हमें उसके लिए बहुत ज्यादा कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है इसीलिए कहा गया है कि काल करे सो आज कर आज करे सो अब पल में प्रलय हो जाएगा फिर करेगा कब

जो इंसान समय का पाबंद होता है वह कभी असफल नहीं होता है समय सीमित है परंतु हमारी जिम्मेदारियां हैं वह बहुत लंबी है अगर हमें जिम्मेदारियों को सही ढंग से निभाना है तो हमें समय का पाबंद होना बहुत जरूरी है इसलिए कहा गया है कि अगर हम समय को बर्बाद करेंगे तो कुछ समय बाद समय हमें बर्बाद कर देगा

Similar questions