Hindi, asked by mishrashubhangi128, 3 months ago

• समय पर शुल्क ना भर पाने पर रजिस्टर से नाम काट दिए जानेे पर अपना
नाम फिर से लिखवाने के लिए प्राचार्य महोदय को एक प्रार्थना पत्र लिखें,
जिसमे फ़ीस माफ़ी की प्रार्यना भी की गई हो |

Answers

Answered by rajasaxena523
3

Answer:

) aao zo cp Dr fvffcc you think you will have to is so pa do is so

Answered by pragyan07sl
1

Answer:

प्रार्थना पत्र का अर्थ है- अनुरोध पत्र। जब हम किसी विभाग के अधिकारी को पत्र के द्वारा अनुरोध करते हैं तो उस पत्र को प्रार्थना पत्र( application/ letter) कहते है। इसे आवेदन पत्र भी कहते है।    

Explanation:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

गांधी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी आदर्श स्कूल ,

पीएस मार्ग, अमृतसर ।

विषय: स्कूल फ़ीस माफ़ करने हेतु।

श्रीमान जी,

सबसे सम्मानपूर्वक सविनय नम्र निवेदन है कि मैं, प्रज्ञा मंजरी आपके विद्यालय के दसवीं कक्षा की विद्यार्थिनी हूं। मैं एक अत्याधिक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखती हूं। मेरे पिता एक टाइपिस्ट हैं और उनका मासिक वेतन 2,000 रुपये ही है। मेरे पिताजी को इस माह वेतन नहीं मिला जिस वजह से मैं अपनी फीस समय पर जमा नहीं कर पायी। इस कारण मेरा नाम विद्यालय के रजिस्टर से काट दिया गया है।

मेरे पिता बहुत मेहनत करते हैं। मेरे माता-पिता फीस समय पर जमा नहीं कर पाने के इस खेद से बहुत दुखी रहते हैं। मैं पढ़ाई में अच्छी हूं। पिछली वर्षों से वार्षिक परीक्षा में मैं अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पर रही हूँ। मैं अपनी कक्षा से कभी अनुपस्थित नहीं रहती। मैं विद्यालय की सभी गतिविधियों में सक्रिय भाग लेती हूँ।

आपसे नम्र निवेदन है कि आप मेरा नाम पुनः लिखवाने की अनुमति प्रदान करें। मैं अपना मासिक शुल्क आगे से समय पर भरने का प्रयास करूंगी।इसलिए मैं आपसे अनुरोध करती  हूं कि मुझे स्कूल फ़ीस निजात दिलाने की कष्ट करें। इस दयालुतापूर्ण कार्य के लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूंगी।मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि मैं आगे भी इसी तरह से पढ़ती रहूंगी और अपने विद्यालय का नाम रोशन करूंगी। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

नाम – प्रज्ञा मंजरी

कक्षा – दसवीं

दिनांक – 5/6/2022

धन्यवाद।

#SPJ2

Similar questions