Hindi, asked by priteesingh34447, 9 months ago

समय समाप्त.....
इसी के साथ आज की प्रतियोगिता यही समाप्त होती है।
कल की प्रतियोगिता निबंध लेखन है, समय - 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक।
विषय है -
*" हिन्दी से ही देश की उन्नति हो सकती है " ।*
इस पर अपने विचार लिख कर, कल इसी समय तक मुझे वाट्सअप करने है ।

please write in your notebook with Good handwriting I will mark u as brain list and give more thanks on your answer ​

Answers

Answered by choudharymahender041
0

Answer:

हिंदी भाषा से देश की उन्नति कैसे हो सकती है इस बात को समझने के लिए सर्वप्रथम हमें हिंदी के महत्व को समझना होगा मैं हिंदी की प्राथमिकता एवं महत्व को इस तरह से समझता हूं कि सबसे पहले तो यह हमारी राजभाषा है।भारत के अधिकतम राज्यों में हिंदी बोली जाती है यहां तक कि विश्व की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से भी एक है हिंदी

भाषा वह हो जिसमें विचारों की अभिव्यक्ति आसान हो जिसे हम स्पर्श कर सके जिसने हम सपने देख सके जिसमें हम प्रेम कर सके जिसमें हम गुस्सा कर सके जिसमें हम जी सके और अंततः जिसके लिए मर सके

हिंदी की लिपि देवनागरी है जो विश्व की सर्वाधिक वैज्ञानिक लिपि है हिंदी का उद्भव देव भाषा संस्कृत से हुआ है जो इतनी समृद्ध और आधुनिक है कि हमें उसे कंप्यूटर और कृत्रिम बुद्धिमता में प्रयोग करने के लिए सबसे उपयुक्त भाषा माना जाता है हिंदी की इतनी क्षमता है कि इसने अपने अंदर अंग्रेजी उर्दू फ्रेंच जैसी भाषाओं को भी संभाल लिया है इसके लचीलापन के वजह से आज है जन-जन की भाषा है

यह संसार का सबसे बड़ा माध्यम है इसलिए तो गूगल फेसबुक और अन्य सभी कंपनियों ने भी हिंदी भाषा को अपना लिया है

इतनी ज्यादा महत्व रखने वाली भाषा हमारे भारत देश की भाषा है और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि ऐसी उत्तम भाषा से हमारे देश की उन्नति निश्चित ही हो जाएगी इसीलिए मेरा यह विचार है कि हिंदी से ही देश की उन्नति हो सकती है

Similar questions