Hindi, asked by pahadasinghkabita, 11 months ago

samaya se bada koi nahi. par ek anuched ?​

Answers

Answered by tara0000
4

hello hear's your answer,

हम सभी के जीवन में समय का बहुत महत्व होता है। समय रेत की तरह होता है, जिसे मुट्ठी में बांधा नहीं जा सकता और उसे जितना ही कसो वो उतनी ही तेजी से हाथ से फिसलता जाता है। समय के आगे किसी की नहीं चलती। जो व्यक्ति अपना काम सही समय पर सही तरीके से अपना कर लेता है। वही व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त करता है। जो व्यक्ति समय को नष्ट करता है समय उसे नष्ट कर देता है ।कहा जाता है कि अगर एक बार समय चला गया तो लौटकर नहीं आता ,इसीलिए हमें अपना सभी कार्य समय पर पूर्ण कर लेना चाहिए। महा प्रसिद्ध रहीम द्वारा कहा गया एक दोहा है- कल करे सो आज कर ,आज करे सो अब, पल में प्रलय होएगी, बहुरि करोगा कब। हमें इसी दोहे का अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए और अपने सभी कार्यों को समय पर पूर्ण कर लेना चाहिए।

thank you for your question please mark me a brainlist and thanks if it helped you

Similar questions