Hindi, asked by krushna2004, 1 year ago

समय शब्द के लिए उपसर्ग और प्रत्यय

Answers

Answered by ggarima3187
47
असमय उपर्सग
समायिक प्रत्तय
Answered by bhatiamona
30

Answer:

उपसर्ग किसी शब्द के आरंभ में लगाए जाने वाले शब्द या अक्षर को कहते हैं, जिससे उस शब्द का अर्थ बदल जाता है और एक नए शब्द की उत्पत्ति होती है।

प्रत्यय किसी शब्द के अंत में लगाए जाने वाले अक्षर या शब्द को कहते हैं जिससे उस शब्द को एक नया विस्तार मिलता है।

प्रश्न में पूछे गये शब्द का समय का उपसर्ग व प्रत्यय इस प्रकार होंगे।

समय के लिये उपसर्ग — असमय

समय के लिये प्रत्यय — सामयिक

उपसर्ग और प्रत्यय दोनों को मिलाकर बना शब्द

असमयी या असामयिक

Similar questions