Business Studies, asked by poojaverma6607, 11 months ago

समय तथा श्रम बचाने वाले यंत्रों से क्या आशय है ?

Answers

Answered by sk6528337
2

समय तथा श्रम बचाने वाले यंत्र

Explanation:

समय तथा श्रम बचाने वाले यंत्रों से हमारा अभिप्राय उन यंत्रों से है, जो मानव जीवन को आसान बनाते हैं, समय की बचत करते हैं तथा मानव श्रम को कम करते हैं।

जैसे कि एक जगह से दूसरी जगह जाने में पहले बहुत ही समय लगता था। परंतु परिवहन यंत्रों के आने के बाद हम बाइक कार या अन्य किसी परिवहन की सहायता से एक जगह से दूसरी जगह बहुत ही कम समय में पहुंच जाते हैं। इससे समय की बहुत बचत होती है। यह एक समय बचाने वाले यंत्र के अंतर्गत आते हैं।

श्रम बचाने वाले यंत्र जैसे की वाशिंग मशीन। पहले कपड़े धोने में बहुत ही अधिक श्रम का उपयोग किया जाता था, परंतु वाशिंग मशीन के आने के बाद श्रम बिल्कुल ना के बराबर रह गया। यह एक श्रम बचाने वाला यंत्र है।

Similar questions