Hindi, asked by bhartidahiya1838, 2 months ago

समय विभाजन के अनुसार कार्य करने पर क्या लाभ होगा?​

Answers

Answered by llTriggerLipsll
3

\huge \mathcal \red{Answer:-}

  • सभी काम सुचारू रूप से निश्चित समय लहरें किसी की प्रतीक्षा में खड़ी नहीं रहतीं। निष्ठा के साथ पालन करना भी आवश्यक है। निर्धारित समय पर निश्चित समय पर निश्चित काम करने से ही जीवन में सफलता मिलती है।
Answered by franktheruler
0

समय विभाजन के अनुसार कार्य करने पर निम्नलिखित लाभ होते है

  • समय के अनुसार कार्य करने से सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न होते है।
  • सभी कार्य अपने अपने समय पर पूरे हो जाते है। हमें कोई जल्दी नहीं करनी पड़ती।
  • यदि हम कोई कार्य समय रहते नहीं करते तो हम बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मान लो कोई विद्यार्थी पूरे वर्ष पढ़ाई नहीं करता , केवल परीक्षा के दिनों में पढ़ाई करता है तो एक साथ इतनी बातें व इतने विषय उसका मस्तिष्क ग्रहण नहीं कर पाता , वह बार बार भूल जाता है तथा पूरी पढ़ाई नहीं कर पाता, दूसरी ओर यदि कोई विद्यार्थी नियमित रूप से समय विभाजन के अनुसार सभी विषयों की पढ़ाई करता है तो परीक्षा के दिनों में उसे केवल पुनरावृत्ति करनी पड़ती है। उसे ऐसा लगता है कि सभी कुछ उसे याद है।
  • हर कार्य में समय विभाजन की आवश्यकता है । कोई गृहणी यदि समय विभाजन में अनुसार कार्य करती है तो उसके सारे कार्य आसानी से हो जाते है, जैसे सब्जियों को काटना, सफाई करना , कपड़े धोना , खाना बनाना आदि।
  • जब बच्चा स्कूल जाता है तथा स्कूल से आने के बाद समय से विश्राम करता है व समय से अपना गृहकार्य कर लेता है तो उसे कुछ समय खेलने के लिए भी मिल जाता है।कुछ समय वह अपने मनोरंजन के लिए भी निकाल लेता है।

#SPJ2

Similar questions