Hindi, asked by ashazmustafa, 20 days ago

"समययान" पाठ के आधार पर बताइए की पृथ्वी पर जीवन दायक परिस्थितियां बनी रहे इसके लिए
हमारा क्या प्रयास होना चाहिए?

Answers

Answered by vikasbarman272
0

पृथ्वी पर जीवनदायक परिस्थितियां बनी रहे इसके लिए हमें अपनी वर्तमान जीवन शैली के प्रति सचेत होना चाहिए l

  • हमें अपने प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण और उनके उपयोग करने के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए l
  • साथ ही पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी समझना चाहिए l
  • समययान पाठ लेखक जाकिर अली रजनीश द्वारा लिखी गई है l
  • इस पाठ में एक यात्रा की सुंदर कल्पना का वर्णन किया गया है l
  • पाठ में प्रोफ़ेसर यासीन समययान को लेकर रोमांचित हो जाते हैं और उनके सपने में समययान आ जाता है l
  • उन्होंने कई साल आगे की भविष्य को भी देख लिया है जिसे देखकर वह बहुत रोमांचित हो जाते हैं l
  • भविष्य की समय में पहुंचने के लिए प्रोफेसर और उनकी एक मित्र द्वारा समययान का निर्माण किया जाता है l

For more questions

https://brainly.in/question/31932958

https://brainly.in/question/34110246

#SPJ1

Similar questions