"समययान" पाठ के आधार पर बताइए की पृथ्वी पर जीवन दायक परिस्थितियां बनी रहे इसके लिए
हमारा क्या प्रयास होना चाहिए?
Answers
Answered by
0
पृथ्वी पर जीवनदायक परिस्थितियां बनी रहे इसके लिए हमें अपनी वर्तमान जीवन शैली के प्रति सचेत होना चाहिए l
- हमें अपने प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण और उनके उपयोग करने के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए l
- साथ ही पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी समझना चाहिए l
- समययान पाठ लेखक जाकिर अली रजनीश द्वारा लिखी गई है l
- इस पाठ में एक यात्रा की सुंदर कल्पना का वर्णन किया गया है l
- पाठ में प्रोफ़ेसर यासीन समययान को लेकर रोमांचित हो जाते हैं और उनके सपने में समययान आ जाता है l
- उन्होंने कई साल आगे की भविष्य को भी देख लिया है जिसे देखकर वह बहुत रोमांचित हो जाते हैं l
- भविष्य की समय में पहुंचने के लिए प्रोफेसर और उनकी एक मित्र द्वारा समययान का निर्माण किया जाता है l
For more questions
https://brainly.in/question/31932958
https://brainly.in/question/34110246
#SPJ1
Similar questions