Hindi, asked by lakshita8078, 7 months ago

samaye ki upyogita par anuched

Answers

Answered by thegreatking50
1

Hey Mate Here's is your answer:

समय की भूमिका:- समय का हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण स्थान है समय सभी वस्तुओं से यहां तक कि धन से भी अधिक शक्तिशाली और अमूल्य वस्तु है यदि एक बार ये हमारे हाथ से निकल गया तो फिर यह वापस लौटकर नहीं आता है।

समय है तो मान ले की जीवन है और समय नहीं तो जीवन भी नहीं समय को वापस नहीं किया जा सकता और ना खोया गया समय को वापस पाए जा सकता है इसलिए हर व्यक्ति को समय का सही उपयोग करना चाहिए कहा भी गया है।अर्थात व्यक्ति बलवान नही होता समय बलवान होता है।यह बात भी सत्य है कि जो व्यक्ति समय की अहमियत नहीं समझता समय भी उस व्यक्ति की अहमियत को नहीं समझता।अगर हम हमारे समय को नष्ट करते हैं तो समय भी हमें बुरी तरह से नष्ट करता है समय किसी की भी प्रतीक्षा नहीं करता इस विषय पर कबीर दास जी ने इस विषय पर बोहोत अच्छी बात कही है।

इस प्रकार प्रत्येक बुद्धिमान व्यक्ति समय के महत्व को समझता है हमारा जीवन समय से जुड़ा हुआ है उस में एक पल की भी वृद्धि होना असंभव है जिस देश के व्यक्ति समय के महत्व को समझ जाते हैं वही देश समृद्ध हो सकता है समय का सदुपयोग से ही मनुष्य निर्धन, निर्बल ,अमीर,मूर्ख ,सबल बन जाता है परंतु समय ही मनुष्य को उसकी विद्वान और उसके असली पहचान प्रदान करता है.

समय का महत्व:- समय जिस का नाही कोई शुरुआत है और ना ही कोई अंत यह बहुत ही शक्तिशाली होता है यदि एक बार ये कीमती समय हमारे हाथ से चला गया तो यह हमेशा के लिए चला जाता है कभी वापस लौटकर नहीं आता क्योंकि यह समय हमेशा आगे की ओर चलता है पीछे की दिशा में नहीं हमारे दैनिक कार्य जैसे स्कूल कार्य ,ग्रह कार्य, सोने के घंटे,जागने का समय ,व्यायाम, भोजन करना आदि योजना अनुसार ओर समय अनुसार होना चाहिए हमें कठिन परिश्रम करने का आनंद लेना चाहिए कभी अपनी अच्छी आदतों को बाद में करने के लिए टालना नहीं चाहिए हमें समय के महत्व को समझना चाहिए और इसका प्रयोग रचनात्मक ढंग से करना चाहिए ।

Hope It Helps

Follow Me

Mark Me As Brainliest

Similar questions