Hindi, asked by thakre9, 8 months ago

sambandhbodhak yukt Vakya likho​

Answers

Answered by writetomanojgupta
0

Answer:

Hum ghar Ki or jaa rahe hai

Explanation:

mark me the brainliest

Answered by sagar9820
0

समुच्चयबोधक की परिभाषा

ऐसे शब्द जो दो या दो से अधिक शब्द, वाक्य या वाक्यांशों को जोड़ने का काम करते हैं, वे शब्द समुच्चयबोधक कहलाते हैं। इन समुच्चयबोधक शब्दों को योजक भी कहा जाता है।

जैसे: और, व, एवं, तथा, या, अथवा, किन्तु, परन्तु, कि, क्योंकि, जो कि, ताकि, हालाँकि, लेकिन, अत:, इसलिए आदि।

आयुष ने कड़ी मेहनत की और सफल हुआ।

ऊषा बहुत तेज़ दौड़ी लेकिन प्रथम नहीं आ सकी।

बेशक उसने पैसा कमाया परन्तु रहा तो कंजूस ही।

तुम सभी वहां जा सकते हो किन्तु मैं नहीं।

विकास और तुषार बहुत अच्छे दोस्त हैं।

ऊपर दिए गए उदाहरणों में आपने देखा और, लेकिन, किन्तु, परन्तु आदि शब्द दो वाक्यांशों को जोड़ने

Similar questions