Hindi, asked by khatrinikhil303, 11 months ago

sambandhvachak examples​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer

सम्बन्धवाचक सर्वनाम – वाक्य में जिस सर्वनाम से दो पदों के बीच का सम्बन्ध बताया जाता है, उसे सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे – जैसा---वैसा, जो----सो, जहाँ----वहाँ।

जैसे – वह कौन है जो रो रहा है।, जैसा राजा, वैसी प्रजा।

निजवाचक सर्वनाम – वाक्य में जिस सर्वनाम का प्रयोग कर्ता के लिए होता है, उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। मतलब सर्वनाम का उपयोग स्वयं को संबोधित करने के लिए किया जाता है, उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे – स्वयं, खुद, अपने आप, आप ही, इत्यादि

उदाहरण के लिए- तुम स्वयं अपना कार्य कर लो।, मैं खुद राहुल को फोन कर लूँगा।

Similar questions