Sociology, asked by Sayedibhrahim8415, 6 hours ago

Samiti se ky asay he iske vishesta samjhayiye

Answers

Answered by Insanegirl0
3

समिति का अर्थ (samiti ka arth)

समिति व्यक्तियों के द्वारा अपने समान उद्देश्य की पूर्ति करने के लिए विचारपूर्वक निर्मित एक ऐसा संगठन का नाम है जिसकी सदस्यता ऐच्छाक होती हैं। अतएव समिति आवश्यकताओं की पूर्ति करने का एक महत्वपूर्ण साधन हैं। इसमें व्यक्ति संगठित होकर सामान्य हितों को ध्यान मे रखकर विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति करता हैं। उद्देश्यों की पूर्ति के पश्चात समिति भंग भी हो सकती हैं।

इस लेख मे हम समिति की परिभाषा और विशेषताएं जानेगें।

खासतौर पर विकसित व सभ्य समाजों मे सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं राजनैतिक आदि सामाजिक लक्ष्यों की प्राप्ति मे व्यक्तियों के व्यवहारों को नियोजित करने मे समितियाँ अत्यधिक महत्वपूर्ण है। समिति व्यक्ति के सामाजिक जीवन को दिशा प्रदान करती हैं, जिसके आधार पर समाज का विशाल संगठन बनता है। समिति का महत्व न केवल व्यक्ति की दृष्टि से है, अपितु समाज, राष्ट्र, संस्कृति और मानवता की दृष्टि से भी समिति की अनिवार्य आवश्यकता हैं।

Similar questions