Sammelan ka mahatva ,vishay par apne vichar
Answers
सम्मेलन का महत्व पर मेरे विचार :
म्मेलन अकादमिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा हैं| सम्मेलन के जरिए हम बहुत सारे लोगों से मिलते है और विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी मिलती है| हम अपने विचार एक दूसरे के साथ साझा कर सकते है|सम्मेलनों में जाने का एक बड़ा कारण है, लोगों और उद्योग के साथियों के साथ मिलना हो जाता है| सम्मेलन शिक्षा से संबंधित हो सकता है , ऑफिस से संबंधित हो सकता है|
सम्मेलन सभी विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाते हैं जो एक सामान्य अनुशासन या क्षेत्र साझा करते हैं, और वे आपके क्षेत्र में नए लोगों से मिलने का एक शानदार तरीका हैं| यदि हमें जीवन में सम्मेलन में शामिल होने का अवसर तो हमें जरूर जाना चाहिए और जा के अनुभव लेना चाहिए| हमें बहुत कुछ सिखने को मिलता है |
Answer:
सम्मेलन की वजह से हम चर्चा करके अपने
विचार स्पष्ट कर सकते है। सम्मेलन के दौरान
हम दूसरों के दुख,दर्द,त्रास को लेकर कि चर्चा
करके दूर कर सकते है।
हम सम्मेलन में विविध शाखाओं और भौगोलिक क्षेत्र के लोगोंके साथ मिलकर ओर उन क्षेत्रों पर भी चर्चा कर सकते।
हम दोषियों पर, भ्रष्टाचार पर और ऐसे बहुत सारे देश में चल रहे अपराधोंपर चर्चा करके
प्रतिबंध लगाने मैं कामियाब हो सकते है और इनको मिटा ने मेभी कामियाब हो सकते है।
like please