Sampadak ke Karya AVN visheshtaon ka varnan karte hue mukhya sampadak ke karyon ka varnan kijiye
Answers
Answered by
0
Explanation:
संपादक के कार्य:- समाचार-पत्र के संपादकीय कार्य का निर्देशन एवं निरीक्षण का महत् दायित्व संपादक के कंधों पर होता है। संपादकीय नीति की दूरी होता है संपादक।
संपादक के विशेषता :- एक अच्छे संपादक में निम्नलिखित गुण व विशेषताएँ होनी चाहिए |
1. संपादक की लेखन की भाषा सरल तथा सुबोध होनी चाहिए।
2. संपादक पूर्णत: विश्वसनीय व ईमानदार हो। संपादकीय में तथ्यों को ईमानदारी से पेश करना चाहिए।
3. संपादक से हमेशा अपेक्षा की जाती है कि वह निष्पक्ष हो, किसी एक पक्ष की ओर न झुका हो।
4. संपादक के लेख में में साहित्यिक पुट भी होना चाहिए।
5. संपादक का लेख बहुत लंबा अथवा बहुत ही छोटा नहीं होना चाहिए।
6. संपादक का सामयिक घटना तथा किसी विशेष समस्या पर प्रमुख रूप से ध्यान हो |
मुख्य उप संपादक के कार्य :- उपसंपादकों को नियमित रूप से कार्य सौंपने का काम मुख्य उपसंपादक के जिम्मे होता है। समाचारों के आकार और प्रकार के प्रति भी वह उत्तरदायी होता है।
Similar questions