English, asked by rameshgn2014, 1 year ago

Sample of Leave application for chhath puja and diwali

Answers

Answered by bhatiamona
4

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय,

ए-वन कंपनी प्रा. लि.

दिल्ली  |

महोदय,

                   सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं राम कुमार वर्मा आपकी कंपनी में सुपरवारइजर के पद पर कार्यरत हूँ। मैं यहाँ दिल्ली शहर में अकेला रहता हूँ, मेरा परिवार गांव मे रहता है। मुझे दीपावली एवं छठ पर्व का त्यौहार मनाने हेतु अपने गांव जाना है। कृपया मुझे 6 दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। आपकी महान कृपा होगी।

धन्यवाद,

भवदीय,

रामकुमार वर्मा

पद - गोदाम सुपरवाइजर

ए-वन कंपनी प्रा. लि., दिल्ली |

Answered by KarunaAnand
0

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान प्रबंधक महोदय

एन पी पोर्टल कंपनी

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके कंपनी का हेड सुपरवाइजर हूं । मेरे नीचे सैकड़ों मजदूर काम करते हैं । जिनमें से लगभग 30 से 35 उत्तर प्रदेश से आए हैं ।

मेरा यह पत्र लिखने का आशय है कि 5 दिन बाद दीपावली और छठ पूजा है । जिसमें हमारा शामिल होना बहुत ही खुशी की बात होगी । इसलिए मैं आपसे दीपावली से लेकर छठ पूजा तक की छुट्टी की गुजारिश लेकर आया हूं । आप इस पत्र को स्वीकृति प्रदान करें ।

आप की महान कृपा होगी ।

भवदीय

गिरीश पासवान

एन पी पोर्टल कंपनी

Similar questions