Hindi, asked by shantanuverma86, 1 year ago

sample of vigyapan lekhan

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

1. एटीएम के लिए सुरक्षा रक्षक की आवश्यकता हिंदी विज्ञापन लेखन

एटीएम के लिए सिक्योरिटी गार्ड चाहिए।  

पी.एन.बी. बैंक शिमला ब्रांच  

स्नातक  होनी चाहिए |

रक्षक को न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

उसे ड्रग्स लेने की आदत नहीं होनी चाहिए।

उसकी उम्र 25-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

मासिक वेतन 12,000 है।  

अप्प्लाई करने के लिए और अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई जानकारी पे संपर्क करे.

5674894332

5675854646

2. ड्राइवर चाहिए विज्ञापन लेखन

मुझे अपनी कार के लिए ड्राइवर चाहिए।

ड्राइवर को न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

उसे ड्रग्स लेने की आदत नहीं होनी चाहिए।

उसे यातायात नियमों के बारे में पता होना चाहिए।

उसकी उम्र 25-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

और हर रविवार छुट्टी है।

मासिक वेतन 12,000 है।  

हमारे इस नंबर पर संपर्क करें|  

5674894332

5675854646

3.टूथपेस्ट का  विज्ञापन

नीम टूथपेस्ट

क्या आपके दांतों में कीड़े लगते हैं ? क्या आपके दांतों पीलापन है ? घबराएं नहीं , अगर आप चाहते हैं ... इससे राहत पाना तो अपनाए नीम दंत मंजन|

टूथपेस्ट हो तो केवल नीम जैसा जिसमें न केवल कीटाणु को मारने की शक्ति होती है, बल्कि दांतों और मसूडो की भी सुरक्षा करता है।

पूरा दिन बदबू से बचाता है और हमें बीमारी से बचाता है। ठंडा गर्म लगने से भी बचाता है |

छोटा पैक मात्र 10 रुपए में |  

कपड़े की दुकान पर में विज्ञापन  

4.राजपाल क्लॉथ हाउस

हमारे यंहा सब प्रकार के कपड़े मिलते है शादी में देने के लिए|  

पार्टी के लिए , बच्चों से लेकर बड़ो तक हर प्रकार के |

न ज्यादा महंगा न ज्यादा सस्ता बजट होगा केवल आपके अनुसार।

हमारे यंहा जेन्स के सिले हुए ओए बिना सिले कपड़े उपलब्ध है |

थोक में कपड़ा लेने के लिए संपर्क करे :

राजपाल क्लॉथ हाउस

दुकान नंबर 208 लोअर बाज़ार शिमला |

फ़ोन नंबर -5467876543

Answered by rayborgz23
3

साबुन का विज्ञापन

तन की दुर्गंध हटाय

त्वचा को स्वस्थ बनाय

खूजली से रखे कोसो दूर

तनं और मन दोनो रहे सदा मस्त

तो आइये देर किस बात की

खरीदिए नीम साबुन

केवल रुपय में 10

1 साबुन के साथ एक फ़्री 987654321 पर

Similar questions