Social Sciences, asked by nikitajoshi89046, 10 months ago

samuchit kheti Bhumi sanrakshan ke liye kis prakar madad kar hai Karan bataiye

Answers

Answered by gursimarkaurkhalsa
3

Answer:

समोच्च जुताई समोच्च खेती का ही एक ही एक भाग है, समोच्च खेती भूमि के क्षरण को रोकने के लिए की जाने वाली कृषि तकनीक है, जिसमें भूमि के क्षरण को रोकने के लिए तरह-तरह के समोच्च उपायों को आजमाया जाता है जैसे बुआई, जुताई, भू-परिष्करण और खरपतवार नियंत्रण करना शामिल हैं। ये यह सब कार्य समोच्च रेखा पर किए जाते हैं अर्थात इन सभी कृषि कार्यों की दिशा खेतों के ढाल के समानांतर ना होकर खेत के लंबवत होती है। ऐसा करने से भूमि क्षरण में कमी आती है और मृदा का अपरदन रुकता है। इसके विधि के अंतर्गत क्यारियां बनाकर वर्षा जल के प्रवाह को भी कम किया जाता है। इन क्यारियों में जल जमा होता रहता है, जो भूमि में नमी के स्तर को बनाये रखता है। जल का वेग भी इन क्यारियों के कारण कम होता जिससे मृदा अपरदन रुकता है और भू-क्षरण नियंत्रित होता है। इस तरह समोच्च जुताई भूमि संरक्षण में एक प्रभावी उपाय है।

Similar questions