samuchya bodhak ka arth
Answers
Answered by
1
Answer:
samuchya bodhak is avvay used in hindi grammer
Explanation:
pls follow me and mark as brainliest
Answered by
1
Answer.
ऐसे शब्द जो दो या दो से अधिक शब्द, वाक्य या वाक्यांशों को जोड़ने का काम करते हैं, वे शब्द समुच्चयबोधक कहलाते हैं। इन समुच्चयबोधक शब्दों को योजक भी कहा जाता है।
जैसे: और, व, एवं, तथा, या, अथवा, किन्तु, परन्तु, कि, क्योंकि, जो कि, ताकि, हालाँकि, लेकिन, अत:, इसलिए etc.
example: आयुष ने कड़ी मेहनत की और सफल हुआ।
ऊषा बहुत तेज़ दौड़ी लेकिन प्रथम नहीं आ सकी।
बेशक उसने पैसा कमाया परन्तु रहा तो कंजूस ही।
तुम सभी वहां जा सकते हो किन्तु मैं नहीं।
विकास और तुषार बहुत अच्छे दोस्त हैं।
Similar questions