Hindi, asked by harigovinddubey396, 1 year ago

samuh vachak Sangya aur dravya vachak Sangya Mein Antar spasht karo​

Answers

Answered by mauryadynasty
30

Answer:

समूह वाचक संज्ञा:

किसी वस्तु अथवा किसी भी चीज का समूह हो

होना । eg: चाभी का गुच्छा

द्रव्य वाचक संज्ञा

किसी धातु का होना अथवा किसी द्रव्य का

होना ।

eg:सोना ,चांदी

Answered by priyanshipandey75
15

समूहवाचक संज्ञा

''जिस संज्ञा शब्द से किसी समूह या समुदाय का बोध हो, उसे समूह वाचक संज्ञा कहते हैं'' l

उदाहरण: चाबी का गुच्छा

द्रव्यवाचक संज्ञा

''जिस संज्ञा शब्द से किसी द्रव्य धातु का बोध हो, उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं''l द्रव्यवाचक संज्ञा की विशेषता यह है कि इनको भी गिना नहीं जा सकता, केवल नापा-तोला ही जा सकता है l

उदाहरण: सोना,चांदी

Similar questions