Hindi, asked by b8uj7nikneezaynm, 1 year ago

Samvaad between two friends

Answers

Answered by Chirpy
2

सविता: "आजकल आतंकवादी घटनायें बहुत बढ़ गयी है।"

मोनिका: "क्या तुमने सुना कल बाज़ार में एक बम फूटने से कई लोगों की मृत्यु हो गयी?"

सविता: "हाँ, आजकल तो घर से बाहर निकलने में डर लगता है।"

मोनिका: "मुझे लगता है कि पुलिस को लोगों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए।"

सविता: "तुम ठीक कहती हो, लोगों की रक्षा करना पुलिस का काम है।"

मोनिका: "उनको लोगों की सुरक्षा के लिए सब जगह सतर्क रहना चाहिए।"

सविता: "लोगों को आश्वासन देने के लिए पुलिस को उचित नीतियाँ बनानी चाहिए।"

मोनिका: "हाँ, ऐसा करने से लोग निडर होकर रह सकते हैं।"



Similar questions