Hindi, asked by Indahmhay6548, 1 year ago

samvaad lekhan on any topic in hindi for class 9

Answers

Answered by bhatiamona
125

दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच हुए वार्तालाप को संवाद कहते हैं।

यह एक दो सहेलियों के बीच सर्दियों की छुट्टियों की यादो का संवाद है

मोनिका: हेलो ज्योति कैसे हो  

ज्योति: मैं ठीक हूँ, आप कैसे हो  

मोनिका: मैं भी ठीक हूँ  

ज्योति: मैं पिछले साल शिमला मैं बताये छुट्टियों को याद कर रही हूं कि हमने सर्दियों की छुट्टियों का आनंद कैसे लिया था.

मोनिका:  सच मैं वो छुट्टियों बहुत यादगार है और हमेशा रहेगी.

ज्योति: याद है तुम्हें हम कुफरी गये थे और हमने वहाँ कितना मज़ा किया था  

मोनिका: हमने वहाँ घोड़े की सवारी भी की थी उपर जाने के लिए

ज्योति: हमने वहाँ कुछ एडवेंचर किये थे बंजी जम्पिंग, लाइन क्रोस डर भी लग रहा था पर हमने किया.

मोनिका: सच मैं कितना मज़ा आया था, उसके बड हमने हिमाचली खाना खाया कितना स्वाद और साफ सुथरा था.

ज्योति: कितना मज़ा किया था पिछले साल पर इस साल हम मिल नहीं पाए.

मोनिका: कोई बात नई इन बातो और यादो ने इस साल की सर्दिन्यो को अच्छा बना दिया, हम अगले साल प्लान बनायगे.

ज्योति: ठीक है पका

मोनिका: अपना ध्यान रखना फिर मिलते है बाय

ज्योति: ओके तुम भी बाय

Similar questions