samvaad lekhan on any topic in hindi for class 9
Answers
दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच हुए वार्तालाप को संवाद कहते हैं।
यह एक दो सहेलियों के बीच सर्दियों की छुट्टियों की यादो का संवाद है
मोनिका: हेलो ज्योति कैसे हो
ज्योति: मैं ठीक हूँ, आप कैसे हो
मोनिका: मैं भी ठीक हूँ
ज्योति: मैं पिछले साल शिमला मैं बताये छुट्टियों को याद कर रही हूं कि हमने सर्दियों की छुट्टियों का आनंद कैसे लिया था.
मोनिका: सच मैं वो छुट्टियों बहुत यादगार है और हमेशा रहेगी.
ज्योति: याद है तुम्हें हम कुफरी गये थे और हमने वहाँ कितना मज़ा किया था
मोनिका: हमने वहाँ घोड़े की सवारी भी की थी उपर जाने के लिए
ज्योति: हमने वहाँ कुछ एडवेंचर किये थे बंजी जम्पिंग, लाइन क्रोस डर भी लग रहा था पर हमने किया.
मोनिका: सच मैं कितना मज़ा आया था, उसके बड हमने हिमाचली खाना खाया कितना स्वाद और साफ सुथरा था.
ज्योति: कितना मज़ा किया था पिछले साल पर इस साल हम मिल नहीं पाए.
मोनिका: कोई बात नई इन बातो और यादो ने इस साल की सर्दिन्यो को अच्छा बना दिया, हम अगले साल प्लान बनायगे.
ज्योति: ठीक है पका
मोनिका: अपना ध्यान रखना फिर मिलते है बाय
ज्योति: ओके तुम भी बाय