Samvaad on current elections between two friends ( atleast six lines each ) in hindi . Plzz fast
Answers
Answered by
0
मित्र! आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।- पहले नेताः भाई इतने परेशान क्यों हो? दूसरा नेताः भाई चुनाव आरंभ होने वाले हैं। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। परिणाम जानने के लिए
Answered by
2
Here is ur ans
गोपाल- गगन! अगले प्रधानमंत्री चुनाव में तुम्हें किसकी दावेदारी लगती है?
गगन- गोपाल। मुझे लगता है कि मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाएँगे।
गोपाल- तुम्हें ऐसा क्यों लगता है?
गगन- उनकी लोकप्रियता देखकर लगता है। जिस तरह से वह लोगों का दिल जीत रहे हैं। दूसरे देशों से संबंध बना रहे हैं। इस कारण मुझे लगता है। तुम बताओ तुम्हें किसकी दावेदारी लगती है?
गोपाल- इस बार मोदीजी की दावेदारी नहीं लगती है। इस बार के चुनावों में केजरीवाल और राहुल गाँधी भी मैदान में होगें। इनमें से कोई एक चुनाव जीत सकता है।
गगन- यह सही कहा है। इस बार के प्रधानमंत्री चुनाव सच में मज़ेदार होंगे। मोदीजी, केजरीवाल और राहुल गाँधी आमने-सामने होंगे। चलो देखते हैं।
plzz mark as the brainliest
गोपाल- गगन! अगले प्रधानमंत्री चुनाव में तुम्हें किसकी दावेदारी लगती है?
गगन- गोपाल। मुझे लगता है कि मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाएँगे।
गोपाल- तुम्हें ऐसा क्यों लगता है?
गगन- उनकी लोकप्रियता देखकर लगता है। जिस तरह से वह लोगों का दिल जीत रहे हैं। दूसरे देशों से संबंध बना रहे हैं। इस कारण मुझे लगता है। तुम बताओ तुम्हें किसकी दावेदारी लगती है?
गोपाल- इस बार मोदीजी की दावेदारी नहीं लगती है। इस बार के चुनावों में केजरीवाल और राहुल गाँधी भी मैदान में होगें। इनमें से कोई एक चुनाव जीत सकता है।
गगन- यह सही कहा है। इस बार के प्रधानमंत्री चुनाव सच में मज़ेदार होंगे। मोदीजी, केजरीवाल और राहुल गाँधी आमने-सामने होंगे। चलो देखते हैं।
plzz mark as the brainliest
Similar questions
Physics,
9 months ago
English,
9 months ago
Computer Science,
9 months ago
India Languages,
1 year ago
History,
1 year ago