CBSE BOARD X, asked by fzahra9044, 8 months ago

Samvad and vartalap between mohan and ram

Answers

Answered by unknown123456789360
0

Answer:

I cannot understqnd ur ksjssbsjks

Answered by rameshchandrasinha00
0

Answer:

मोहन– रमन, कैसे हो?

राम – मत पूछ यार गरमी से बुरा हाल है।

मोहन – गरमी इसलिए बढ़ गई है क्योंकि वर्षा भी तो नहीं हो रही है।

राम – 24 जुलाई भी बीतने को है पर बादलों का नामोनिशान भी नहीं है।

मोहन – मेरे दादा जी कह रहे थे, पहले इतनी गरमी नहीं पड़ती थी और तब वर्षा भी खूब हुआ करती थी।

राम – ठीक कह रहे थे तुम्हारे दादा जी। तब धरती पर आबादी कम थी परंतु पेड़-पौधों की कमी न थी।

मोहन– वर्षा और पेड़ पौधों का क्या संबंध?

राम – पेड़-पौधे वर्षा लाने में बहुत सहायक हैं। जहाँ अधिक वन हैं वहाँ वर्षा भी खूब होती है। इससे गरमी अपने आप कम हो जाती है।

मोहन– फिर तो हमें भी अपने आसपास खूब सारे पेड़-पौधे लगाने चाहिए।

राम – और हरे-भरे पेड़ों को कटने से बचाना भी चाहिए।

मोहन– इस गरमी के बाद वर्षा ऋतु में खूब पौधे लगाएँगे।

राम– यही ठीक रहेगा।

मोहन -ठीक है अब मैं चलता हूँ ।

राम-ठीक है, फिर मिलेंगे।

Explanation:

Please mark me as a brainliest and give me thanks if it helps you. ✌✌✌✌

Similar questions