Hindi, asked by revanthrapolu18, 7 months ago

Samvad between 2 friends about online classes

Answers

Answered by mhrudayranjan
0

Answer:

दो दोस्तों के बीच में ऑनलाइन क्लासेस के बारे में संभाषण

Explanation:

अनिल:अरे राहुल क्या तुम्हारे स्कूल में ऑनलाइन क्लासेस को शुरू किया गया है!

राहुल:हां शुरू किया गया है!पर हमारे गांव में इंटरनेट का कनेक्शन नहीं दिया गया है!

अनिल:अगर ऐसा है तो अपने स्कूल में जाकर ऑनलाइन क्लासेस सुन सकते हैं ना!

राहुल:हां सुन सकते हैं पर, क्या वहां पर हमारे अध्यापक हमें आने देंगे?

अनिल:यह तो सोचने वाली बात है, कि हमारे अध्यापक हमें ऑनलाइन क्लासेस सुनने के लिए स्कूल में आने देंगे !

राहुल:अगर ऐसी बात है तो, मैं अपने दोस्त के घर जाकर ऑनलाइन क्लासेस को सुन लूंगा!

अनिल:कहां रहता है वह तुम्हारा दोस्त!

राहुल:मेरा दोस्त दूसरे गांव में रहता है, उस गांव में इंटरनेट का कनेक्शन अच्छी तरह से दिया गया है!

अनिल:ठीक है मिलते हैं फिर कभी!

राहुल:हां मेरे ऑनलाइन क्लासेस का टाइम भी शुरू हुआ है!

(इस तरह वह दोनों दोस्त अपने अपने मार्ग में चले जाते हैं)

Similar questions