Hindi, asked by kashishmittal33, 1 year ago

samvad between gandhi ji and his bhakt

Answers

Answered by Chirpy
1

गाँधीजी: "सत्य और अहिंसा का मानव के जीवन में बहुत महत्त्व है।"

भक्त: "बापू हमलोग इन मूल्यों को किस प्रकार अपने जीवन में सम्मिलित कर सकते हैं?"

गाँधीजी: "हमेशा याद रखो सच्चाई में वो शक्ति है जो किसी भी मुसीबत का सामना कर सकती है।"

भक्त: "वह कैसे?"

गाँधीजी: "एक झूठ को छिपाने के लिए हज़ार और झूठ बोलने पड़ते हैं।"

भक्त: "पर आजकल झूठ बोलने वाले लोग प्रगति कर रहे हैं।"

गाँधीजी: "ये सत्य नहीं है, देखने में लगता है कि झूठ बोलने वाले प्रगति कर रहे हैं। अंत में विजय सत्य की ही होती है।"

भक्त: "बापू आपके जीवन से हमलोगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है।"        





Similar questions