Hindi, asked by ilajna, 1 year ago

Samvad between mother and son for santosh hi sabse bada dhn hai

Answers

Answered by 12345Rohit
0
संतोष ऐसा गुण है, जो मनुष्य के मन में घर कर गया तो सारी परेशानियाँ और कठिनाईयाँ स्वतः ही दूर भाग जाती हैं। आज के भागम भाग वाले युग में मनुष्य के पास सबकुछ है। परन्तु जो नहीं है, तो है संतोष। यही कारण है वह असंतोष सा यहाँ-वहाँ भटकता नज़र आ रहा है। किसी को धन कमाना है, तो किसी को यश, किसी को दोनों चाहिए। इन सब बातों के कारण असंतोष की भावना उसे मन ही मन तड़पाती रहती है। हमारे बड़े-बुजुर्ग यही कहते हैं कि जो मिलता है, उसमें संतुष्ट रहे। क्योंकि संतुष्टि हर इच्छा को समाप्त कर देती है। जिसमें संतोष है, उसके पास सब है। जिसमें संतोष ही नहीं है, उसके पास सब होते हुए भी कुछ नहीं है।    
Similar questions