Samvad between two friends on aim in hindi
Answers
Answered by
2
पहला मित्र कहता है जीवन में उद्देश्य का होना तो अति आवश्यक है बिना उद्देश्य के किसी का जीवन व्यर्थ ही होता है तभी दूसरा मित्र कहता है नहीं मित्र मैं आपसे संतुष्ट नहीं हूं मैं मानता हूं कि जीवन में लक्ष्य एक होना चाहिए परंतु उद्देश्य एक नहीं अनेक होने चाहिए हर उद्देश्य का एक वास्तविक और अप्रत्यक्ष कारण भी होने चाहिए जैसे आप किसी चीज में दिलचस्पी रखते हैं तो उस चीज के प्रति आपका कोई उद्देश्य होना चाहिए आप किसी कार्य को करते हैं तो उस कार्य के प्रति आपका कोई उद्देश्य होना चाहिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उसके प्रति भी आप का एक उद्देश्य होता है खाना खाते हैं तब भी आप का एक उद्देश्य होता है आप पानी पीते तब भी आप का एक उद्देश्य होता है इसलिए मैं यह मानता हूं कि जीवन में हम जब भी आगे बढ़े हमारे उद्देश्य अटल होने चाहिए हर कार्य के प्रति एक दृढ़ उद्देश्य होना चाहिए और इन सब उद्देश्यों का संगठन ही हमारा लक्ष्य कहलाता है लक्ष्य अभी पहला मित्र कहता है यार तुम बहुत अच्छी बातें कर रहे हो मुझे इन बातों से बहुत ही आत्मविश्वास आता है अब से मैं हर कार्य के प्रति अपना एक दृढ़ उद्देश्य रखूंगा किसी समय में 1 सेकंड भी निरर्थक नहीं जाने दूंगा हर सेकंड का उद्देश्य समझूंगा यह बातें करते हुए दोनों मित्र अपने-अपने घर चले जाते हैं धन्यवाद
Similar questions