samvad between two ladies who are facing problem in shortage of electricity
Answers
Answer:
जिया: अरे ज्योति बहन कैसी हो?
ज्योति: क्या पूछती हो बहन इस बिजली कटौती ने तो नाक में दम कर के रखा है।
जिया: हां खेर यह तो रोज़ की समस्या बन गई है।
ज्योति: पहले तो बिजली कटौती नियमित समय पर होती थी तो सब काम आराम से होते रहते थे परंतु अब तो कोई समय ही नहीं है कि कब बिजली कट जाए।
जिया : हां इसी के चलते अब मैं अपने फोन और बाकी सभी उपकरण पहले से चार्ज करके और पानी भर कर रखती हूं।
ज्योति: यह सब तो मैं भी करके रखती हूं लेकिन कल मुझे अचानक कहीं जाना पड़ गया तो मैं पानी नहीं भर पाई और अब मेरे पास पीने का पानी भी नहीं है और बिजली भी कट गई है।
जिया: ओहो यह तो बहुत समस्या का विषय बन गया। पर तुम अब कहां जा रही हो?
ज्योति:अब मैं बिजली दफ्तर जा रही हूं इस बिजली कटौती की शिकायत करने।
जिया: अच्छा चलो मैं भी तुम्हारे साथ चलती हूं।
ज्योति: हां ठीक है।
Explanation:
like and follow
marks of brainliest