samvad between two persons on benefits of yoga in hindi
Answers
Answer:
कुलदीप- हां इसीलिए मेरे पिताजी ने मुझे योगा करने के लिए कहा है। ... और योगा करने से शरीर में रक्त का संचालन भी सही से होता है। देव- यह जानकारी देने के लिए तुम्हारा आभार मित्र, मैं सोच रहा हूं मैं भी तुम्हारे साथ कल से योग करने चलूं।
Explanation:
Please mark me as brainliest
Explanation:
---------------
_____________________
उत्तर:
श्यामा - हेलो राज, तुम कहाँ से आ रहे हो?
राज - मैं योगा कक्षाओं से आ रहा हूं। मुझे लगता है कि आपको इसमें शामिल होना चाहिए। यह आपको फिट और ठीक कर देगा।
श्यामा - हां लेकिन सबसे पहले मुझे इसके बारे में अपने माता-पिता से पूछना है। तब मैं तुम्हें बताऊंगी।
राज - हां यकीन है।
श्यामा - लेकिन क्या आप मुझे योग ( योगा ) के बारे में कुछ बता सकते हैं?
राज - बेशक। योग व्यायाम की तरह है जो हमारे दिमाग, आत्मा और शरीर को शांत रखता है। यदि हम दैनिक योग करते हैं तो हम कभी बीमार नहीं होगी।
श्यामा - वास्तव में यह शानदार है। मैं इसके लिए अपने माता-पिता से आग्रह करूंगी।
राज - यकीन है। मेरे माता-पिता घर पर मेरे लिए इंतजार कर रहे हैं। तो अलविदा, बाद में मिलते हैं ।
श्यामा - अलविदा, ख्याल रखना।
_____________________
धन्यवाद !