Hindi, asked by Himu7947, 1 year ago

Samvad Bharat bandh par

Answers

Answered by Diwakar100
1
संवाद सूत्र मुसाबनी : एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ दलित संगठनों का सोमवार को देशभर में प्रदर्शन व बंद का असर मुसाबनी व आसपास के क्षेत्रों में दिखाई दिया। भारत बंद के आह्वान पर मुसाबनी में दलित संगठन और उनके समर्थकों ने बाजार की दुकानें बंद करायी , वाहनों का परिचालन भी पूरी तरह बंद रहा। कई जगह सड़कों पर कुछ देर के लिए जाम लगा। कई दुकानों में तोड़फोड़, व झड़प की भी बात सामने आयी है। भारत बंद से मुसाबनी सोमवार को ठहर सा गया था। बाजार की सभी दुकानें पूरी तरह बंद थी। बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा हुआ था। एक भी वाहन नहीं चले। बैंक और स्कूल कॉलेजों में भी बंद का असर दिखा। प्रखंड और अंचल कार्यालय खुला रहा। विधि व्यवस्था के लिए कई दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे। जिला बल के जवानों ने शहर में जगह-जगह फ्लैग मार्च किया। मुसाबनी डीएसपी अजित कुमार विमल, बीडीओ संतोष गुप्ता, सीओ साधु चरण देवगम, थाना प्रभारी सुरेश ¨लडा, एएसआई अशोक कुमार,बीईईओ बैकुंठ महतो,पंचायत सचिव शिव शंकर पाल आदि दिन भर जगह जगह मुस्तेदी से डटे रहे, ताकि बंद समर्थक कहीं तौर फोर और अशांति पैदा ना कर दे।
Similar questions