Hindi, asked by Vishal6379, 11 months ago

Samvad lekhan=apne mitra se dussehra aur durga puja ke purva samvandit visay par samvad stapit kijiyae

Answers

Answered by shailajavyas
15

Answer: मंजीत : "आशीष तुम जानते हो कल क्या है ?  

आशीष : "हां | भाई कल दशहरा यानि विजयदशमी है | "

मंजीत : "सोसायटी में सुबह हवन -पूजन तथा महाआरती के बाद दुर्गा विसर्जन है ।  "

आशीष : "शाम को हमारी सोसाइटी में रावण का दहन भी होने जा रहा है ; तुम आओगे? "

मंजीत : "हां ! भाई सपरिवार आऊंगा ।

आशीष :  "इस बार दुर्गा पूजा में मुझे खूब आनंद आया । "

मंजीत : "क्यों भाई ऐसा क्या कारण हैं? "

आशीष : " मैंने इस बार गरबा नृत्य सीखा था और दुर्गा मां के समक्ष जब गरबा खेला गया तब मैंने भी इसमें भाग लिया था । "

मंजीत : "मुझे तुम्हारे साथ गरबा खेलते हुए यह आनंद महसूस हुआ था |  "

आशीष : "इस बार सोसायटी में रावण -दहन से पूर्व रामलीला का आयोजन भी किया गया   है। "

मंजीत : "ये तो बहुत ही अच्छी बात है । "

आशीष : "ठीक है ,तो फिर कल महाआरती में मिलते है । शुभरात्री !

मंजीत : पक्का, कल मिलेंगे , शुभरात्री  !

l

Similar questions