samvad lekhan barish ki samshyao par do mitro ke bich
Answers
संवाद लेखन बारिश की समस्याओं पर दो मित्रों के बीच:
मित्र1: रमेश क्या हुआ इतने उदास क्यों हो?
मित्र2: रोहन पहले बारिश हो नहीं रही थी, अब देखो रोज बारिश हो रही है| बारिश के कारण बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है|
मित्र1: हाँ सही कह रहे हो , बारिश के कारण घरों से बहार निकलना मुश्किल हो गया है | पूरी सड़कें पानी से भरी हुई है|
मित्र2: रोहन सड़कें तो पानी से भर गई है , सड़क के पास वाले घरों के अंदर भी पानी आ गया है|
मित्र1: मेरी को गाड़ी भी पानी में डूब गई , इतनी बुरी हालत है|
मित्र2: सही बोल रहे हो , बारिश के कारण सब को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है|
मित्र1: बहुत से लोग तो बेघर भी हो गए , पता नहीं यह बारिश और कितना नुकसान करेगी|
मित्र2: अब प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है , हम कुछ नहीं कर सकते है |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2561924
अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन
Answer:
cvaj grgr ever cwhyej yr
dnt j am। vr। v