samvad lekhan between absent student and teacher
Answers
samvad lekhan between absent student and teacher
शिक्षक: आदित्य तुम दो दिन कहाँ थे , स्कूल क्यों नहीं आए थे ?
छात्र: मैम्म मैं बीमार था , इसलिए नहीं आ पाया |
शिक्षक: आदित्य तुम बीमार थे तो तुम्हें कोई प्रार्थना पत्र भेजना चाहिए था , मुझे कैसे पता चलेगा बीमार थे ?
छात्र: मैम्म मैंने प्रार्थना पत्र अपने दोस्त को दिया था |
शिक्षक: मुझे तो तुम्हारा कोई पत्र नहीं मिला ? बहाने बहाने रहे हो या झूठ बोल रहे हो?
छात्र: मैम्म मैं सच्च बोल रहा हूँ , मैंने अपनी बीमारी का प्रार्थना पत्र दिया था |
शिक्षक : ठीक है बैठ जाओ और दो दिन का काम कर लेना और कुछ समझ न आए तो पूछ लेना |
छात्र: धन्यवाद मैम्म |
शिक्षक: आगे से ध्यान रखना , प्रार्थना पत्र दे दिया करो |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2561924
अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन
Answer:
samvad lekhan kaksha mein gality ke Sama magate hue chhatron or Adhyapak ke Madhya Hue samvad ko likhiye