Hindi, asked by abineshG, 1 year ago

samvad lekhan between brother and sister about summer vacation
in hindi

Answers

Answered by Chirpy
43

सचिन: "इस साल गर्मियों की छुट्टियों में बड़ा आनंद आयेगा। हम दोनों साथ में अपने मित्र के घर जबलपुर जायेंगे।"

सविता: "हाँ, पहले दिन हम सब अपने मित्र और उसके भाई बहनों के साथ घर पर अनेक खेल खेलेंगे।"

सचिन: "दूसरे दिन शाम को हमलोग बाज़ार घूमने जायेंगे।"

सविता: "हाँ, तीसरे दिन ह्मोलोगों वहाँ की प्रसिद्ध चाट, गोल गप्पे, कुल्फी, छोला बटूरा आदि बड़े मज़े से खायेंगे।"

सचिन: "चौथे दिन हमलोग चिड़ियाघर देखने जायेंगे।"

सविता: "पाँचवे दिन हमलोग मेला देखने जायेंगे और हाथी पर बैठकर सैर करेंगे।"

सचिन: "छठे दिन हमलोग उसके पड़ोसियों व अन्य जान पहचान वालों के घर मिलने जायेंगे।"

सविता: "सातवें दिन हमलोग उसके घर के सदस्यों व अन्य मित्रों के साथ फोटो खींचेंगे और सबके साथ आनंद से समय व्यतीत करेंगे।"

सचिन: "इस प्रकार हमलोग रोज़ कुछ नयी चीज़ करेंगे और छुट्टियाँ बहुत मज़े से बीत जायेंगी।"



Similar questions