Hindi, asked by Keshav6327, 1 year ago

Samvad lekhan between mother and daughter in hindi please

Answers

Answered by darshita93
11
mother: tum school se aa gaye.

daughter: haa mai school se aa gayi.

mother : khana kha lo.

daughter: haa maa mai kha lungi.

mother: jaldi kaa lo tution bhi jana hai.

daughter: haa haa.

mother: ho gaya khana chalo abhi tution jaao.

daughter: haa bye maa mai tuition jaa rahi ho.
Answered by KrystaCort
8

माँ और बेटी के बीच परीक्षा परिणाम के बाद हुआ संवाद।

Explanation:

बेटी: माँ कहाँ हो आप देखिए मेरा परिणाम आ गया है।

माँ: हाँ बेटा जल्दी बताओ मुझे कैसा रहा तुम्हारा परिणाम?

बेटी: माँ मैंने हमेशा की तरह इस बार भी कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।

माँ: अरे वाह बेटा तुमने तो हमारा सर फिर से गर्व से ऊंचा कर दिया।

बेटी: शुक्रिया माँ यह सब आपके आशीर्वाद का ही फल है।

माँ: मेरा आशीर्वाद तो हमेशा तुम्हारे साथ है मेरी बच्ची। ईश्वर करे तुम ऐसे ही तरक्की करो और अपने जीवन में आगे बढ़ो।

बेटी: वह सब तो ठीक है माँ पर अब आप मुझे तो फिर मैं क्या दे रही हैं?  

माँ: मैं तुम्हें तुम्हारी पसंदीदा खीर बनाकर खिलाऊंगी।

बेटी: हाँ माँ ये बहुत अच्छा विचार है।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

Similar questions