Hindi, asked by japneet992, 5 months ago

Samvad lekhan between two friend about journey of arunachal pradesh .​ in hindi

Answers

Answered by hitasharma08
25

Answer:

Here is the answer – hope it helps.

Explanation:

राम: अरे अमन ! तुम यहां?

अमन: नमस्ते राम!

राम: आज कल तुम खेलने नहीं आ रहे ? क्या बात है?

अमन : हां। मै अरुणाचल प्रदेश की यात्रा के लिए गया हुआ था।

राम: अरे वाह! क्या बात है ! मुझे बताओ , अरुणाचल प्रदेश कैसा है? तुम वहा कितने दिन रहे?

अमन: में वहा १० दिन रहा । काफी अच्छी जगह है अरुणाचल ।

राम: तुम कहां कहां घूमे?

अमन: मै नमदाफा नेशनल पार्क , पासीघाट , नुरानंग फॉल्स आदि में गया था। यह सारी जगहें बहुत सुंदर है । अरुणाचल के पहाड़ बहुत अच्छे लगते है ।

राम: वाह! तुम रहे कहा?

अमन: मै होटल में रहा। वह एक आलीशान बंगला है , जहां यात्री रुकते है । वहा का खाना मस्त है। मैंने चुरा सब्जी , वहा की प्रसिद्ध सब्जी खाई। वह उम्दा थी ।

फिर हम मेरी नानी से मिलने गए ।

राम: वाह! मुझे भी माता जी और पिताजी को कहना चाहिए कि हमें अरुणाचल प्रदेश लेकर चलें।

hope it helps , mark branliest please!

Similar questions