Samvad lekhan between two friends about farmer
Answers
Answered by
43
सुरेश: "किसान कितनी मेहनत करते हैं।"
महेश: "हाँ उनकी मेहनत से हमें अन्न प्राप्त होता है।"
सुरेश: "किसान को धरती का पुत्र भी मानते हैं।"
महेश: "हाँ किसान को व्यायाम करने की भी आवश्यकता नहीं होती क्योंकि खेत पर परिश्रम करने से उसको कसरत का फल मिल जाता है।"
सुरेश: "एक और बात यह है कि खुली हवा में काम करने से उसे ताज़ी हवा और धूप से होने वाले लाभ भी प्राप्त होते हैं।"
महेश: "पर मेरे विचार में आजकल किसान पानी की समस्या, महंगाई आदि के साथ जूझने में इतना फंस गया है कि इन सब का आनंद नहीं ले पाता है।"
सुरेश: "मेरे विचार में सरकार को कुछ ऐसे उपाय करने चाहिए कि किसानों को समस्याओं का सामना न करना पड़े और वे सच्चे धरती के पुत्रों के समान काम कर सकें और जीवन का आनंद भी ले सकें।"
महेश: "सचमुच किसान का काम कितना अच्छा होता है।"
Similar questions