Hindi, asked by rizathoufiq8568, 1 year ago

Samvad lekhan between two friends on mobile phones and about advantage and disadvantage in hindi

Answers

Answered by Rakeshshirsath
7
Shivaji maharaja is Date of birth
Answered by KrystaCort
8

दो मित्रों के बीच मोबाइल फोन के लाभ और हानि पर संवाद।

Explanation:

श्याम: अरे भाई अर्जुन क्या तुम सारा दिन फोन में ही लगे रहते हो क्या तुम जानते हो इश्क यह हमारी आंखों के लिए कितना हानिकारक है?

अर्जुन: अरे भाई श्याम मैं सारा दिन फोन में ऐसे ही नहीं लगता बल्कि में अपने काम की चीज है देखता रहता हूँ। क्या तुम जानते नहीं मोबाइल फोन हमारे लिए कितना लाभदायक है।

श्याम: मुझे तो इसमें कोई लाभ नहीं दिखाई देता जिसे देखो बस फोन में लगा रहता है और दूसरे किसी काम में अपना ध्यान ही नहीं लगाता है।

अर्जुन: नहीं मित्र ऐसी बात नहीं है तुम गलत समझ रहे हो मोबाइल फोन हमारे लिए बहुत उपयोगी है यदि हम इस पर अपने काम की चीज देखे तो हम अपने हुनर में भी प्रशिक्षण ले सकते हैं।

श्याम: अच्छा ऐसा भी है पर मुझे तो इसकी हानियां ही दिखाई देती हैं जैसे आजकल छोटे बच्चे मोबाइल फोन देखते हैं जिससे उनको चश्मा चढ़ जाता है इसके अलावा विद्यालय जाने वाले छात्र इन पर अश्लील वीडियो देखते हैं जिससे उनका पढ़ाई में ध्यान नहीं लगता।

अर्जुन: एकदम सही तुम बिल्कुल सही कह रहे हो मित्र लेकिन हर चीज के दो पहलू होते हैं तो मोबाइल फोन की भी इसी तरह दो पहलू है।

श्याम: हाँ खेर कह तो तुम सही ही रहे हो।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions