Hindi, asked by ANANDU219, 1 year ago

Samvad lekhan between two people meeting at a railway station for the first time. (In Hindi)

Answers

Answered by abhishek664
25
एक रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों का संवाद-

एक यात्री दूसरे यात्री से कहता है अरे भाई सुनो जरा यह अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन कितने बजे आएगी अरे आपको अहमदाबाद जाना है मैं भी अहमदाबाद जा रहा हूं चलो साथ में चलते हैं चलो अच्छा है दूसरा सहयात्री करता है एक से भले दो वैसे आपको अहमदाबाद में कहां जाना है दूसरी कहता है अहमदाबाद में इस जगह जाना है वैसे आप रहने वाले कहां के हैं आप कहां से रहे हैं मैं लखनऊ से आ रहा हूं और वहीं का रहने वाला भी हूं वैसे आप कहां के रहने वाले हैं मैं अहमदाबाद का ही रहने वाला हूं यहां पर अपने महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण करने के लिए आया था अब मेरा वह कार्य पूर्ण हो गया है इसलिए मैं वापस घर जा रहा हूं क्या कहते हुए दोनों का इंतजार करने लग जाते हैं

आशा करता हूं मेरे द्वारा लिखा गया यह संवाद आपको पसंद आया होगा वह आपके लिए मददगार साबित होगा धन्यवाद
Similar questions