Samvad lekhan gadi aur Sadak in Hindi
Answers
गाडी और सड़क के बीच संवाद
Explanation:
गाडी: अरे बहन सड़क तुम में यह गड्ढा कैसे हुआ???
सड़क: क्या बताऊं गाड़ी बहन आज एक जेसीबी का भारी-भरकम पैर मेरे ऊपर रखा गया जिस वजह से मुझमें यह गड्ढा हो गया।
गाडी: अच्छा पर यह तो बहुत गहरा है तुम्हें तो बहुत दर्द हो रहा होगा?
सड़क: हाँ मुझे दर्द तो हो रहा है पर मेरा कोई इलाज करने के लिए है भी तो नहीं।
गाडी: वैसे तुम्हारी हिम्मत की भी दाख देनी पड़ेगी कैसे तुम भारी-भरकम गाड़ियों का बोझ सहती हो।
सड़क: वह तो मुझे आदत हो गई है । बहन तुम बताओ तुम्हारे एक पहिए की हवा निकली हुई सी क्यों लग रही है?
गाडी: कुछ नहीं बहन मेरे मालिक ने मुझ में हवा नहीं भरवाई और अब मुझे लग रहा है कि मेरा एक पैर या 1 पहिया खराब होने जा रहा है।
सड़क: ना ना ऐसा ना कहो वह तुम्हें ठीक करवा देंगे।
गाडी: अभी भी उम्मीद करती हूँ।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
Answer:
गाडी: अरे बहन सड़क तुम में यह गड्ढा कैसे हुआ???
सड़क: क्या बताऊं गाड़ी बहन आज एक जेसीबी का भारी-भरकम पैर मेरे ऊपर रखा गया जिस वजह से मुझमें यह गड्ढा हो गया।
गाडी: अच्छा पर यह तो बहुत गहरा है तुम्हें तो बहुत दर्द हो रहा होगा?
सड़क: हाँ मुझे दर्द तो हो रहा है पर मेरा कोई इलाज करने के लिए है भी तो नहीं।
गाडी: वैसे तुम्हारी हिम्मत की भी दाख देनी पड़ेगी कैसे तुम भारी-भरकम गाड़ियों का बोझ सहती हो।
सड़क: वह तो मुझे आदत हो गई है । बहन तुम बताओ तुम्हारे एक पहिए की हवा निकली हुई सी क्यों लग रही है?
गाडी: कुछ नहीं बहन मेरे मालिक ने मुझ में हवा नहीं भरवाई और अब मुझे लग रहा है कि मेरा एक पैर या 1 पहिया खराब होने जा रहा है।
सड़क: ना ना ऐसा ना कहो वह तुम्हें ठीक करवा देंगे।
गाडी: अभी भी उम्मीद करती हूँ।