Samvad lekhan hindi class 6 ka subhe ki sair pr
Answers
Answer:
संवाद लेखन सुबह की सैर पर
दादी: सोनू बेटा धूप निकलने को आई अभी तक तुम जागी नहीं हो |
पोती: दादी जी मुझसे सुबह जल्दी जागने के मन नहीं करता |
दादी: यह गलत बात है बेटा जल्दी जागने से बहुत से लाभ होते है |
पोती: सच में दादी जी मुझे बताओ |
दादी: तुम सुबह जल्दी जागकर पैदल सैर करने जाया करो |हरी-हरी घास में नंगे पैर घुमा करो इससे आखों की रोशनी बढ़ती है |
पोती: और भी बताओ |
दादी: शुद्ध हवा में साँस लेने से दिमाग भी तेज चलता हैसुबह की सैर करने से स आपके शरीर के पाचन तंत्र को भी बहुत फायदा होता है |
पोती: दादी जी सुबह की सैर करने से मेरा वजन काम होगा ?
दादी: हाँ बिलकुल होगा | सुबह की सैर आपका वजन भी ठीक रहेगा|
पोती: फिर तो मैं अब से रोज़ जल्दी जाग कर घुमने जाया करूंगी|
दादी: सुबह की सैर करने से शरीर की हड्डियां मजबूत होती है तथा साथ ही शरीर के जोड़ों और माँसपेशियों को नयी ऊर्जा मिलती है।
पोती: धन्यवाद दादी जी |