Hindi, asked by malhekancymh, 1 year ago

Samvad Lekhan in hindi

Answers

Answered by Aastha1310
20
कुछ उदाहरण इस प्रकार है-

हामिद और दुकानदार का संवाद

हामिद- यह चिमटा कितने का है ?
दुकानदार- यह तुम्हारे काम का नहीं है जी।
हामिद- बिकाऊ है कि नहीं ?
दुकानदार- बिकाऊ नहीं है और यहाँ क्यों लाद लाये है ?
हामिद- तो बताते क्यों नहीं, कै पैसे का है ?
दुकानदार-छे पैसे लगेंगे। 
हामिद- ठीक बताओ। 
दुकानदार- ठीक-ठीक पाँच पैसे लगेंगे, लेना हो तो लो, नहीं तो चलते बनो। 
हामिद- तीन पैसे लोगे ?

पड़ोसी और अँगनू काका का संवाद

पड़ोसी- यह पिल्ला कब पाला, अँगनू काका ?
अँगनू काका- अरे भैया, मैंने काहे को पाला। यहाँ अपने ही पेट का ठिकाना नहीं। रात में न जाने कहाँ से आ गया!
पड़ोसी- तुम इसे पाल लो, काका। 
अँगनू काका- भैया की बातें !इसे पालकर करेंगे क्या ?
पड़ोसी- तुम्हारी कोठरी ताका करेगा। 
अँगनू काका- कोठरी में कौन खजाना गड़ा है, जो ताकेगा।


Answered by shreya31032006
8

Answer

सौम्या : अरे काजल ! कैसी हो तुम ?

काजल : मैं ठीक हूँ । तुम कैसी हो ?

सौम्या : मैं भी ठीक हूँ । तुम्हारी हिन्दी की आखरी परीक्षा की तैयारी कैसी चल रही है ?

काजल : मुझे केवल हिन्दी व्याकरण का अभ्यास करना है ।

सौम्या : हाँ मुझे भी व्याकरण का ही अभ्यास करना है ।

काजल ! वैसे इस बार की व्याकरण थोड़ी कठिन है ।

सौम्या : हाँ ! तुमने सही कहा ।

काजल: इसके लिए मेरे पास एक सुझाव है ।

सौम्या : क्या?

काजल: अगर हम दोनों साथ मिलकर व्याकरण पढ़े तो हमारी जो भी समस्याएँ होंगी वो हम साथ मिलकर दूर कर लेंगे ।

सौम्या: बहुत अच्छा सुझाव है । तो में अपनी किताबे ले के थोड़ी देर में तुम्हारे घर आती हूँ ।

काजल: ठीक है! तो थोड़ी देर में मेरे घर पर मिलते हैं ।

Similar questions