Hindi, asked by devishi36, 10 months ago

samvad lekhan in Hindi on bringing the Indians from other countries during Covid 19 pandemic​

Answers

Answered by ZzyetozWolFF
2

यह संवाद दो दोस्तों के बीच में हो रहा है

नीलेश : क्या तुम्हें पता है कोविड-19 में लोगों को दूसरे कंट्री से बुलाना कितना जानलेवा हो सकता है ?

राम : हां दोस्त पता है .

नीलेश : हम कर भी क्या सकते हैं इस समय लोगों को लाना भी उनके परिवारों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है .

राम : हां मुझे पता है लेकिन यह समय nirnay दिल से नहीं बल्कि दिमाग से लेने का है . इस समय अच्छा ही हो कि हम सावधानी बरतें .

नीलेश : हां पर उनको लाने के लिए गवर्नमेंट ने सारी सुरक्षा का आयोजन किया है जिसके वजह से ट्रैवल करना काफी आसान और सुरक्षित हो गया है .

Ram : चलिए अब देखते हैं आगे आगे होता है क्या मिलते हैं कुछ देर बाद

Similar questions