samvad lekhan in hindi on corruption(at least 20 dialogues) . plz try to answer as soon as possible and in hindi.
Answers
सुनील: "नमस्ते मित्र, कैसे हो?"
सुशील: "अरे क्या बतायें मित्र, आजकल ईमानदारी का जमाना नहीं है।"
सुनील: "क्यों, क्या हुआ?"
सुशील: "तुम तो जानते हो कि मेरा बेटा पढ़ने में कितना होशियार है।"
सुनील: "हाँ, ये तो सच है।"
सुशील: "उसने इतनी मेहनत करके डिग्री प्राप्त करी है, पर कोई उसे नौकरी देने को तैयार नहीं है।"
सुनील: "क्यों?"
सुशील: "सब जगह सिफारिश की आवश्यकता है, यदि कोई बड़ा वी.आई.पी उसकी सिफारिश करेगा तभी उसे नौकरी मिल सकती हैं।"
सुनील: "ये तो भ्रष्टाचार है।"
सुशील: "इसीलिए तो कह रहा हूँ कि आजकल ईमानदारी से काम नहीं चलता है।"
सुनील: "शायद इसीलिए देश में इतनी उन्नति होने के बावजूद बेरोज़गारी की समस्या हल नहीं हुई है।"
सुशील: "कल मैं किसी काम से एक फैक्ट्री देखने गया था।"
सुनील: "अच्छा।"
सुशील: "वहां मैंने देखा कि छोटी उम्र के अनेक बच्चे काम कर रहे थे। मुझे उनकी दशा देखकर बहुत दुःख हुआ।"
सुनील: "क्या तुमने उनसे बात भी करी?"
सुशील: "हाँ, मैंने एक बहुत छोटे लड़के से बात करी। वह देखने में बहुत दुबला पतला है। उसने बताया कि उसके माता पिता बहुत गरीब हैं। इसलिए वह स्कूल नहीं जा सकता और उसे अपना पेट भरने के लिए स्वयं श्रम करना पड़ता है।"
सुनील: "सच में यह तो बहुत दुःख की बात है।"
सुशील: "क्या तुम जानते हो कि चौदह और पंद्रह वर्ष से कम उम्र के बच्चों से इस प्रकार फैक्ट्री में काम करवाना कानून के विरूद्ध है।"
सुनील: "हाँ पर फिर भी लोग बिचारे बच्चों से काम करवाते हैं।"
सुशील: "आजकल सब जगह भ्रष्टाचार नज़र आता है।"
सुनील: "हाँ, देखो बाज़ार में इतनी नयी चीजें उपलब्ध हो गयी हैं और लोगों को शौपिंग में बड़ा मज़ा आता है पर उनमें से सही चीज़ चुनना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि उसमें भी धोखा हो सकता है।"भ्रष्टाचार पर दो मित्रों के बीच संवाद।
Explanation:
सुरेश: अरे भाई राजेश क्या बात है तुम बहुत परेशान लग रहे हो?
राजेश: भाई परेशान होने की तो बात ही है ना।
सुरेश: पर हुआ क्या वह तो बताओ।
राजेश: भाई मैं अपने पिताजी के इलाज के लिए हॉस्पिटल गया था वहां जाकर मुझे पता चला कि उनका कैंसर का एक बड़ा ऑपरेशन होगा।
सुरेश: अच्छा तो तुम पिताजी की सेहत को लेकर परेशान हो।
राजेश: नहीं भाई पिताजी की सेहत को लेकर नहीं बल्कि इस भ्रष्टाचार को लेकर मैं परेशान हूं।
सुरेश: भ्रष्टाचार पर वह कैसे?
राजेश: मैंने पिताजी का सारा इलाज सरकारी अस्पताल में करवाया था लेकिन अब उस डॉक्टर ने कहा है कि पिताजी के पास ज्यादा समय नहीं है और यदि मैं जल्द से जल्द ऑपरेशन करवाना चाहता हूं तो मुझे ₹300000 एडवांस में जमा करने पड़ेंगे।
सुरेश: भला ₹300000 एडवांस में क्यों?
राजेश: उनका कहना है कि इन पैसों से वह दूसरे मरीज को कुछ दिन बाद की तारीख दे देंगे और मेरे पिताजी का इलाज पहले कर देंगे।
सुरेश: लेकिन यह तो सरासर गलत है सरकारी अस्पताल में कोई तुमसे पैसा नहीं मांग सकता।
राजेश: हां यही बात मैंने उन्हें कहीं तो उन्होंने मुझे बोला कि ठीक है फिर जब की तारीख दी है तभी आना।
सुरेश: पर यह तो बड़ी मुसीबत हो जाएगी।
राजेश: इस देश में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि डॉक्टर भी अब लोगों की जान बचाने से पहले उनकी जान का सौदा करते हैं।
सुरेश: तुम काम करो इस भ्रष्ट ऑफिसर की डॉक्टर की शिकायत पुलिस में करो और मैं किसी दूसरे अच्छे डॉक्टर से पिताजी के ऑपरेशन के लिए बात करता हूं।
राजेश: ठीक है दोस्त।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210