Hindi, asked by tarunthapa9949, 3 months ago

samvad lekhan in two children about cartoon on television

Answers

Answered by ritusaxena1987
0

Answer:

mark me as a brainliest...

Explanation:

रुचि – नमस्ते रश्मि! कैसी हो?

रश्मि – मैं ठीक हूँ! तुम कैसी हो?

रुचि – मैं भी ठीक हूँ रश्मि! चलो घर चलते हैं। वहीं बैठकर बातें करते हैं।

रश्मि – नहीं रुचि, फिर कभी-अभी नहीं।

रुचि – अरे! अभी क्यों नहीं?

रश्मि – मेरे बेटे पप्पू को टीवी पर कार्टून देखने की आदत लग गई है। वह मौका पाते ही टीवी से चिपक जाता है।

रुचि – बच्चों को थोड़ी देर टीवी भी देखने देना चाहिए

रश्मि – रश्मि पर वह तो हर समय कार्टून फ़िल्में ही देखना चाहता है।

रुचि – फिर तो उसकी पढ़ाई प्रभावित हो रही होगी।

रश्मि – सिर्फ पढ़ाई ही नहीं उसका व्यवहार भी प्रभावित हो रहा है। इन कार्टूनों की मारधाड़ और हिंसक प्रवृत्ति उसके स्वभाव का अंग बन रही है। इतना ही नहीं उसका व्यवहार भी क्रूर होता जा रहा है।

रुचि – ऐसा कैसे पता लगा?

रश्मि – कल वह डॉगी को बिस्कुट खिला रहा था। जब डॉगी ने बिस्कुट नहीं खाया तो उसने उसका सिर पकड़कर दीवार से टकरा दिया।

रुचि – बच्चे को अच्छी कार्टून फ़िल्में देखने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि उनके स्वभाव में क्रूरता न आने पाए।

रश्मि – ठीक कह रही हो रुचि, हमें शुरू से ही इस पर ध्यान देना चाहिए था। लगता है अब पानी सिर से ऊपर बहने लगा है।

रुचि – हमें यूँ हिम्मत नहीं हारना चाहिए। चलो मैं ही उसे कुछ समझाती हूँ।

रश्मि – यह तो बहुत अच्छा रहेगा। हम एक कप चाय भी साथ पी लेंगे।

Similar questions